ज़रूरी जानकारी: NDA Exam Date 2025 – अपने Dream Career की तैयारी आज ही शुरू करें!

Union Public Service Commission (UPSC) ने officially NDA Exam Date 2025 का notification जारी कर दिया है। जिसमे उन्होंने NDA/NA 1 और NDA/NA 2 के परीक्षा की तिथि, पाठ्यविवरण (syllabus), समय और अन्य जानकारी दी है।

UPSC के notification के अनुसार, जोकि 11 December 2024 को जारी किया गया था, NDA 1 की परीक्षा 13 April को संचालित कराई जाएगी और 11 December से 1 January तक NDA 1 की application window open रहेगी।

साथ ही NDA 2 परीक्षा की notification 28 मई को जारी की जाएगी और अभ्यर्थी 28 मई से 17 जून के बीच आवेदन कर सकते है, NDA 2 exam date 2025 14 सितम्बर 2025 को निर्धारित की गई है। अभ्यर्थियों को इन महत्वपुर्ण तिथियों पर नजर रखने की सलाह दी जाती है ताकि वे समय पर आवेदन और अपनी तैयारी सुनिश्चित तरीके से कर सके।

NDA Exam Date 2025

NDA Exam Date 2025: National Defence Academy (NDA) examination एक प्रतिठित प्रवेश द्वार है उन सभी अभ्यर्थियों के लिए जोकि Indian Air/Navy/Army Forces में शामिल होने की रूचि रखते है और अपने देश की सुरक्षा में अपना योगदान देना चाहते है। यह परीक्षा Union Public Service Commission (UPSC) द्वारा संचालित कराई जाती है और यह परीक्षा उन उम्मदवारो के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है जो भारतीय सेनाओ में अपनी एक महत्वपूर्ण भूमिका प्रदान करना चाहते है।

NDA Exam Dates 2025 की घोसणा के बाद यह सभी अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण हो जाता है की वे इस परीक्षा के बारे में पूरी जानकारी रखे और पूरी तन्मयता के साथ अपने परीक्षा की तैयारी करे। इस post में आपसभी को NDA exam 2025 के बारे में बताया गया है जिसमे आपको important dates , application process , eligibility criteria और preparation strategies के बारे डिटेल में बताया।

NDA Exam Date 2025 का संक्षिप्त विवरण

Union Public Service Commission (UPSC) द्वारा यह परीक्षा साल में 2 बार आयोजित कराई जाती है। प्रत्येक वर्ष सभी अभ्यर्थियों को अपनी शारीरिक और मानसिक क्षमता दिखने का और देश के सबसे प्रतिष्ठित institute में अपना एक स्थान बनाने का सुनहरा अवसर प्रदान किया जाता है।
नीचे आपको NDA 2025 के important dates के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी है :

NDA Exam Pattern: तैयारी के लिए अत्यंत आवश्यक

NDA Exam Date 2025: NDA exam offline संचलित कराई जाती है जिसको तो चरणों में बाटा गया है, पहले लिखित परीक्षा होती है फिर SSB (Services Selection Board) interview होता है। अभ्यर्थी को इन 2 परीक्षाओ में उत्तीर्ण होना होता है।

Written Examination

लिखित परीक्षा में 2 पेपर होते है जिनमे बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) शामिल होते हैं।

1. Mathematics (300 marks)
2. General Ability Test (600 marks)

General Ability Test अभ्यर्थी के ज्ञान का आकलन करने और समग्र योग्यता परखने के लिए संचालित की जाती है। और साथ ही गलत उत्तर देने पर Negative marking भी होती है जिसमे mathematics section में गलत answers पे 83 marks कटते है और English व General knowledge sections में 133 marks कटते है।

SSB Interview

जो अभ्यर्थी written examination सफलतापूर्वक उत्तर्ण कर लेते है उन अभ्यर्थियों को SSB interview के लिए बुलाया जाता है। यह एक गहन मूल्यांकन प्रक्रिया है जिसको सफलतापूर्वक पार करने के बाद अगले चरण के लिए उत्तीर्ण होते है।
इस चरण में निम्नलिखित प्रक्रिया शामिल है :

  • Psychological Tests : इसमें मानसिक द्रढ़ता और problem solving क्षमता का मूल्यांकन होता है।
  • Group Tasks : इसमें अभ्यर्थी की leadership क्षमता और teamwork स्किल्स परखी जाती है।
  • Personal Interview: इस प्रक्रिया में अभ्यार्थी की प्रेरणा और सशस्त्र बलों में करियर के लिए उपयुक्तता का मूल्यांकन करते है। written examination और interview marks को मिलकर 1800 मार्क्स होते है और अभ्यर्थी को दोनों चरणों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करना NDA में शामिल होने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।NDA Exam Date 2025।

NDA Exam Date 2025: Eligibility Criteria for NDA 2025

National Defence Academy Examination में आवेदन करने के लिए अभ्यार्थी को eligibility criteria के बारे में पता होना बहुत जरूरी है।

NDA Nationality

NDA exam में आवेदन करने के लिए अभ्यार्थी को इन सभी श्रेणियों में से एक का होना चाहिए:

1. अभ्यार्थी भारतीय होना चाहिए या नेपाली होना चाहिए या भूटानी नागरिक होना चाहिए।
2. वे तिब्बित सरणार्थी जो 1 January सन 1962 से पहले भारत आ गए और यही बस गए।
3. ऐसे अभ्यार्थी जो बर्मा, पाकिस्तान, श्रीलंका या पूर्वी अफ्रीका के कुछ देशों से भारत में बसने के लिए स्थांनतरित किये है वे आवेदन कर सकते है।

NDA Age Limit 2025

अभ्यार्थी जिनका जन्म 2 जनवरी 2007 से 1 जनवरी 2010 के बीच हुआ हो।

NDA Examination qualification

1. अभ्यार्थी 12 उत्तीर्ण होना चाहिए या 12 appearing होना चाहिए।
2. Air Force, Navy, and Naval Academy के आवेदन के लिए कक्षा 12 में Physics, Chemistry और 1 अत्यंत महत्वपूर्ण है।

Gender & Marital Status

  • NDA परीक्षा के लिए पुरुष और महिला दोनों आवेदन कर सकते है।
  • training period पूरा करने तक अभ्यार्थी विवाह नहीं कर सकते।

NDA Exam Date 2025: Application Process for NDA

NDA 2025 की आवेदन प्रक्रिया पूर्णतया online है जिसमे अभ्यार्थी का आवेदन form सही तरीके से submit हो पाए उसके लिए अभ्यार्थी को निर्धारित दिशानिर्देशों का पालन करना होगा।

NDA 2025 आवेदन प्रक्रिया

1. UPSC की official website पर जाइये हुए NDA section में जाइये
2. One Time Registration प्रक्रिया पूरी कीजिये
3. Application form fill कीजिये
4. फिर Part 1 और part 2 पूरा कीजिये
5. Exam center सुनिश्चित कीजिये
6. Final submission से पहले एक बारे अपने सरे विवरण का पुनरावलोकन कीजिये

Preparation Strategies for NDA 2025

1. एक सुनियोजित अध्ययन अनुसूची बनाएं
2. Quality Study Materials का उपयोग कीजिये
3. Physical Fitness पर ध्यान दीजिये
4. अपने सहपाठिये के साथ Group Study कीजिये
5. Current Affairs पर नजर रखे

NDA Salary Structure & Benefits

मूलतः NDA अधिकारियो की salary उनके experience और performance पर निर्भर करता है। प्रारम्भिक वेतन 56,100 INR per month से ` तक हो सकता है।

NDA officials को कई प्रकार के allowances भी दिए जाते है :

1. मंहगाई भत्ता (Dearness Allowance)
2. यातायात भत्ता (Transportation Allowance)
3. मकान किराया भत्ता (House Rent Allowance)सैन्य सेवा वेतन (Military Service Pay – MSP): ₹15,500 प्रति माह (लेफ्टिनेंट से ब्रिगेडियर रैंक तक के अधिकारियों को)

Some other benefits :

1. ₹6,750 प्रति माह प्रति बच्चा
2. Field Area and Peace Area में राशन सुविधा

और सबसे महत्वपूर्ण, अपने आपको motivated रखे , बड़े बड़े Goals न बना कर छोटे छोटे goals बनाकर उनको पूरा करने की कोशिस कीजिये और आपने सगे सम्बन्धियों से बाते कीजिये।

1 thought on “ज़रूरी जानकारी: NDA Exam Date 2025 – अपने Dream Career की तैयारी आज ही शुरू करें!”

  1. Pingback: सुनहरा मौका : Army Agniveer Bharti 2025 | Serve the Nation with Pride - jobsfaction.com

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top