New SSC GD Constable Revised Vacancy Details 2025

एक महत्वपूर्ण जानकारी भारत विकास के लिए , जिसने भारतवर्ष के उम्मीदवारो में उत्साह जगा दिया है। Staff Selection Commission (SSC) ने SSC GD constable exam 2025 में भर्ती के लिए सीटों की संख्या अब 53,690 पदों तक बढ़ा दिया है।

यह घोसणा आधिकारिक रूप से 21 April 2025 को जारी कर दी गयी है और यह भर्ती भारत में SSC GD (General Duty) constable के लिए सबसे बड़ी संख्या के अभियानों में से एक बन गयी है।

SSC GD constable exam उन सभी उमीदवारों के लिए सबसे अधिक लोकप्रिय परीक्षा है जो कि भारत अर्धसैनिक बालों (Indian paramilitary forces) में शामिल होने की इच्छा रखते है। प्रत्येक वर्ष हज़ारो उम्मीदवार BSF, CRPF, CISF, ITBP, SSB, AR, SSF और NCB जैसे प्रसिद्ध बलों में पद पाने के लिए SSC GD constable exam में बैठते है। इस वर्ष भर्ती के लिये बढ़ी पदों की रिक्तिया भारत के विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण मन जा रहा है।

New SSC GD Constable Revised Vacancy Details 2025

Overview: SSC GD Constable Recruitment 2025

SSC GD Constable exam का आयोजन भारत के कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) द्वारा अनेक paramilitary और armed forces में कांस्टेबल और राइफलमैन को चयनित करने के लिए प्रत्येक वर्ष करती है। यह परीक्षा उन सभी उमीदवारों के लिए भारत सरकार की तरफ से भेंट है जो केंद्रीय सरकार के आधीन भारत देश की सेवा करना चाहते है।

इस साल लाखो उमीदवारो ने SSC GD Constable exam में कंप्यूटर आधारित परीक्षा में भाग लिया है जो कि पुरे भारतवर्ष में 4 फरवरी से 25 फरवरी 2025 के बीच आयोजित की गई थी। फ़िलहाल परीक्षाफल का इंतज़ार हो रहा है वही दूसरी तरफ SSC GD Constable में भर्ती के लिए रिक्तियों की संख्या 53,690 पदों तक बढ़ा दिए जाने से उम्मीदवारो की उम्मीद भी बढ़ती जा रही है।

SSC GD Constable 2025 – Key Highlights

Exam Conducting BodyStaff Selection Commission (SSC)
Exam NameConstable (General Duty) 2025
PostsConstable (GD), Rifleman (GD), Sepoy
ForcesBSF, CISF, CRPF, SSB, ITBP, AR, SSF, NCB
Total Vacancies (Revised)53,690
Male Vacancies48,320
Female Vacancies5,370
Salary₹18,000–₹69,100 (Depending on force)
Mode of ExamComputer-Based Test (CBT)
Selection ProcessCBT → PET → PST → DV → Medical
Job LocationAcross India
Official Websitessc.gov.in

SSC GD Constable Vacancy 2025 [Revised]

कर्मचारी चयन आयोग(SSC) ने SSC GD constable में भर्ती के लिए रिक्तियों की संख्या में बडी बढ़ोतरी की है।
चयन आयोग के आधिकारिक नोटिस के अनुसार अभी कुल 53690 नए पदों की घोसणा की है जो BSF, CISF, CRPF, SSB, ITBP, AR, SSF और NCB जैसी paramilitary बलों में General Duty Constable post
के लिए भर्तियां निर्धारित है।

इस बार की सुचना में पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए केटेगरी-वाइज रिक्तियों का विविरण जारी किया है।

ForceVacancies
BSF (Border Security Force)16,371
CISF (Central Industrial Security Force)16,571
CRPF (Central Reserve Police Force)14,359
SSB (Sashastra Seema Bal)902
ITBP (Indo-Tibetan Border Police)3,468
AR (Assam Rifles)1,865
SSF (Secretariat Security Force)132
NCB (Narcotics Control Bureau)22
Total53,690

Gender-Wise Vacancy Distribution

कर्मचारी चयन आयोग(SSC) ने लैंगिक प्रतिनिधित्वता को बरकार रखने के किये 5,370 पद महिला उम्मीदवारों और 48,320 पद पुरुष उम्मीदवारों के लिए विभिन्न पद निर्धारित किये है।

ForceMale VacanciesFemale Vacancies
BSF13,8802,491
CISF14,9101,661
CRPF13,787572
ITBP2,948520
AR1,750115
SSB9020
SSF1320
NCB1111
Total48,3205,370

SSC GD 2025 Important Dates

Staff Selection Commission (SSC) ने SSC GD constable exam 2025 के लिए आवेदन सूचना 5 सितंबर 2024 को आधिकारिक रूप से जारी कर दिया था और सुचना के साथ ही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी उम्मीदवारो के लिए शुरू कर दी थी, ताकि आवेदन के लिए उम्मीदवार BSF, CRPF, CISF, SSB, ITBP, AR, SSF और NCB जैसी paramilitary forces में General Duty Constable पदों के लिए अच्छे से मूल्यांकन करके आवेदन कर सके।

अभी तक हो रही भर्तियों में यह भर्ती अभियान SSC द्वारा आयोजित भर्तियों में सबसे बड़े अभियानों में से एक है। भारतीय बलों में अपना करियर बनाने के लिए यह सभी उमीदवारो के लिए सुनहरा मौका है। SSC द्वारा आयोजित यह परीक्षा कई चरणों में होती है जिसमे 4 फरवरी से 25 फरवरी 2025 के बीच पुरे देश में कंप्यूटर आधारित परीक्षा पहले चरण में देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों सफलतापूर्वक किया गया है।

EventDate
Notification Release5th September 2024
Online Application Start5th September 2024
Last Date to Apply14th October 2024
Last Date for Payment15th October 2024
Correction Window5th–7th November 2024
Admit Card Release1st February 2025
CBT Exam Dates4th–25th February 2025
Answer Key Release4th March 2025
Result DateApril 2025 (Expected)

Selection Process for SSC GD Constable 2025

SSC GD चयन प्रक्रिया में कई चरण शामिल होते हैं:

  • कंप्यूटर आधारित परीक्षा (Computer-Based Test) – इसमें 80 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होते हैं।
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test) – दौड़ और शारीरिक प्रदर्शन का मूल्यांकन किया जाता है।
  • शारीरिक मानक परीक्षा (Physical Standard Test ) – इसमें लंबाई, छाती (पुरुषों के लिए) और वजन की माप की जाती है।
  • दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification) – मूल दस्तावेजों की जांच की जाती है।
  • चिकित्सीय परीक्षण (Medical Examination) – फिटनेस और स्वास्थ्य का मूल्यांकन किया जाता है।

Eligibility Criteria for SSC GD 2025

उम्मीदवारो को आवेदन करने से पहले इस बात का मूल्यांकन करना बहुत जरूरी है कि वे पात्रता मानदंडों (eligibility criteria) के बारे में अच्छे से जान ले।

Nationality

  • भारतीय नागरिक होना चाहिए
  • Educational Qualification
  • न्यूनतम योग्यता: मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं/मेट्रिक उत्तीर्ण।
  • 12th पास उमीदवार भी आवेदन कर सकते है

Age Limit

  • न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु: 23 वर्ष (According to 01/01/2025 )

छूट:

  • SC/ST – 5 वर्ष
  • OBC – 3 वर्ष
  • पूर्व सैनिक

Application Fee for SSC GD Constable 2025

CategoryFee
General/OBC (Male)₹100
SC/ST/Female/Ex-ServicemenNo Fee

How to Apply for SSC GD Constable 2025?

  • Staff Selection Commission की अधिकारिक वेबिस्ते पर जाइये ssc.gov.in वेबसाइट पर जाकर अपने नाम, ईमेल, जन्म तिथि, और फोन नंबर के साथ रजिस्टर करें।
  • Registration ID और password से लॉगिन करे
  • अपना व्यक्तिगत, शैक्षिक और परीक्षा चयन विवरण आवेदन फॉर्म में भरे।
  • जरूरी दस्तावेज अपलोड करे
  • यदि लागु हो तो आवेदन शुल्क का भुगतान करना न भूले
  • सभी विवरणों का अच्छे से जाँच परख करने के बाद ही आवेदन फॉर्म सबमिट करे।
  • आवेदन फॉर्म जमा करने के बाद आवेदन फॉर्म की एक hard कॉपी अपने पास जरूर रखे

Uniform and Job Nature

Uniformखाकी/ऑलिव ग्रीन ड्रेस, काले जूते और बेल्ट।
Dutiesसीमा सुरक्षा, VIP सुरक्षा, नशीली दवाओं की प्रवर्तन आतंकवाद विरोधी अभियान और कानून प्रवर्तन
Promotion ScopeConstable → Head Constable → ASI → SI → Inspector

Is SSC GD a Permanent Job?

हाँ , SSC GD के सभी पद केंद्रीय सरकार के स्थायी नौकरियाँ हैं।

Women in SSC GD

पिछले कुछ वर्षो में भारत सरकार ने पैParamilitary Forces में भागीदारी बढ़ने के लिए एक प्रगतिशील कदम उठाया है। महिलाओ को युद्ध और सहायक भूमिकाओं में सेवा प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा 5,370 से अधिक रिक्तियाँ उपलब्ध कराई गयी है।

महिलाओं के लिए लाभ:महिलाओं के लिए लाभ:

  • कोई आवेदन शुल्क नहीं
  • रिक्तियों में आरक्षण
  • समान पदोन्नति के अवसर
  • महिला बटालियनों में सेवा

Previous Year Vacancy Trends

पिछले वर्षो में SSC GD पदों पर भर्ती के लिए आई हुई रिक्तियो का अवलोकन करने के बाद यह समझने में मदद मिल रही है कि कैसे प्रतियोगता का स्टार बदलता जा रहा है। पिछले वर्ष 2024 में कहीं 46,617 भर्तियां आयी थी और इस वर्ष 53,690 भर्तियां आयी है।

YearVacancies
202553,690
202446,617
202250,187
202125,271
202060,210
201954,593

What is the Salary of SSC GD Constable 2025 ?

ForcePay LevelSalary Range
NCBLevel-1₹18,000 – ₹56,900
OthersLevel-3₹21,700 – ₹69,100

भत्ते:

  • महंगाई भत्ता (DA)
  • हाउस रेंट अलाउंस (HRA)
  • यात्रा भत्ता (TA)
  • जोखिम भत्ता
  • वर्दी भत्ता

Conclusion

Revised SSC GD 2025 की 53,690 भर्तियों की संख्या पुरे भारतवर्ष के युवाओ के लिए सुनहरा मौका है। यदि वर्ष चूक गए है तो अभी से ही अपनी तैयारी शुरू कर दे — ताकि 2026 SSC GD 2026 आपके लिए सुनहरा अवसर बन सके।

Recent Post: ज़रूरी जानकारी: NDA Exam Date 2025 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top